बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बोकारो। रोटरी क्लब चास द्वारा अमृत पार्क में होली महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें क्लब के सदस्यों ने एक-दूसरे को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को उल्लासपूर्ण बना दिया।

रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने इस अवसर पर कहा कि “होली प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है। यह त्योहार भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है और रोटरी क्लब चास इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।” 

Advertisement

कार्यक्रम के संयोजक भवनीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि होली आपसी सौहार्द बढ़ाने का त्योहार है, जो समाज में खुशियां, उत्साह और उमंग लेकर आता है। वहीं, रोटरी क्लब चास के सचिव मुकेश अग्रवाल ने कहा कि होली गिले-शिकवे भुलाकर एकता और समरसता का संदेश देती है।

Advertisement

इस अवसर पर संजय बैद, मनोज चौधरी, विपिन अग्रवाल, प्रेम शंकर सिंह, सिद्धार्थ सिंह माना, मनोज सिंह, डॉ. श्रवण कुमार, संजय रस्तोगी, डॉ. सुमन कुमार, राजेश केडिया, दीपक अग्रवाल, दीपक झांझरिया, राजेश पोद्दार, हरबंस सिंह, चनप्रीत सिंह, आनंद अग्रवाल, रविंद्र मांड, गौरव रस्तोगी, अमन मल्लिक, मंजीत सिंह, पूजा बैद, डिंपल कौर, जसप्रीत कौर, डॉ. संजीव, ललिता चोपड़ा, रितु अग्रवाल और प्रेम कुमार सहित रोटरी जिला 3250 के पूर्व जिला पाल महेश केजरीवाल एवं बोकारो रोटरी क्लब के कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Advertisement

कार्यक्रम में उपस्थित गायकों ने पारंपरिक होली गीतों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया, जिससे पूरा माहौल रंगों और खुशियों से भर गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *