बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
बोकारो। भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) बोकारो महानगर की ओर से शनिवार को बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब की जयंती मनाई गई। यह कार्यक्रम सेक्टर 12B स्थित संत शिरोमणि रविदास आश्रम में आयोजित किया गया, जिसमें संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कांशीराम जी के विचारों और संघर्षों को याद किया।

इस अवसर पर भीम आर्मी, बोकारो महानगर के अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि 15 मार्च का दिन ऐतिहासिक महत्व रखता है, क्योंकि इसी दिन आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की नींव चंद्रशेखर आजाद द्वारा रखी गई थी। उन्होंने कहा कि कांशीराम जी सामाजिक न्याय और “बहुजन हिताय-बहुजन सुखाय” के सिद्धांतों के प्रति समर्पित रहे।
उन्होंने 1978 में डीएस-4 (दलित शोषित समाज संघर्ष समिति) की स्थापना की, जो बाद में बामसेफ (बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटीज एम्प्लॉइज फेडरेशन) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के गठन का आधार बनी। उनके नेतृत्व में वंचित समाज को राजनीतिक चेतना मिली और सामाजिक-राजनीतिक परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त हुआ।

कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कांशीराम जी के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि उनका नारा— “जिस समाज की जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी”— आज भी सामाजिक न्याय की लड़ाई में मार्गदर्शक बना हुआ है।
इस अवसर पर संगठन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें अभिषेक भारती, बिनोद कुमार, राजेश कुमार, आनंद कुमार, तेज नारायण, दिनेश चंद्र, प्रमोद राम, किशोर कुमार, मंजी राम, रामनारायण, परशुराम राम, बीरेन्द्र कुमार, बंशीधर प्रसाद, बैजनाथ दास, रामराज राम और उदय शंकर राम शामिल थे।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने कांशीराम जी के विचारों पर चलने और सामाजिक समानता की लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।