बोकारो में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बावजूद बेधड़क बिक रही है पोल्ट्री मुर्गे  

बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बोकारो। जिला में प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है। पोल्ट्री मुर्गा बिक्री करने वाले “बर्ड फ्लू की ऐसी की तैसी” करते नजर आ रहे हैं। जनता भी बेझिझक पोल्ट्री मुर्गा खरीदने और खाने में मशगूल हैं।

बताते चलें कि जिले के राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में बर्ड फ्लू (H5N1) संक्रमण की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने संक्रमित क्षेत्र से 10 किलोमीटर की परिधि में कुक्कुट उत्पादों की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि, इस प्रतिबंध के बावजूद कई जगहों पर पोल्ट्री उत्पादों की खुलेआम बिक्री जारी है, जिससे संक्रमण के प्रसार का खतरा बना हुआ है।

संक्रमण की पुष्टि के बाद सतर्कता बढ़ी

राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में 20 फरवरी से मुर्गियों की असामान्य मौतें हो रही थीं। स्थिति को देखते हुए 25 फरवरी को सैंपल जांच के लिए भेजे गए। 27 फरवरी को कोलकाता की लैब में प्रारंभिक परीक्षण में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई, जिसके बाद भोपाल में की गई जांच में भी संक्रमण की पुष्टि की गई। इसके बाद राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजी गई, और केंद्र सरकार ने राज्य के मुख्य सचिव अलका तिवारी को पत्र लिखकर संक्रमण रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।

प्रशासन की ओर से उठाए गए कदम 

बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने रैपिड रिस्पांस टीम और क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया है। ये टीमें संक्रमित क्षेत्र की निगरानी कर रही हैं और मुर्गियों के सैंपल एकत्र कर रही हैं। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. मनोज मणि ने बताया कि यदि किसी भी क्षेत्र में अचानक मुर्गियों की मौत हो रही हो, तो प्रशासन को तुरंत सूचित किया जाए। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि फिलहाल अंडा और चिकन के सेवन से बचें, क्योंकि इससे संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है।

Advertisement

संक्रमित मुर्गियों और फीड को किया जा रहा नष्ट

राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र के सहायक निदेशक डॉ. आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि संक्रमित मुर्गा-मुर्गियों को नष्ट किया जा रहा है। साथ ही, वहां रखे गए फीड को भी पूरी तरह से नष्ट किया जा रहा है। कुक्कुट की सैंपलिंग की प्रक्रिया भी जारी है, ताकि संक्रमण की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा सके।

बाजार में जारी है पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री 

प्रशासन के सख्त आदेशों के बावजूद बाजारों में पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री जारी है। संक्रमित क्षेत्र से 10 किलोमीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के कुक्कुट उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित है, लेकिन धरातल पर स्थिति अलग दिख रही है। लोग बेधड़क चिकन और अंडे खरीद और बेच रहे हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है।

Advertisement

जनता को बरतनी होगी सतर्कता

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि बर्ड फ्लू के संक्रमण को रोकने के लिए जनता को भी सतर्क रहना होगा। जब तक प्रशासन स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित नहीं कर लेता, तब तक चिकन और अंडे के सेवन से बचना ही सुरक्षित रहेगा। प्रशासन भी लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि वे संक्रमण के किसी भी संकेत को नजरअंदाज न करें और आवश्यक सावधानियां बरतें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *