• एसडीओ चास ने न्यू आरके मेडिकल दुकान का किया निरीक्षण।

  • नशे के लिए इस्तेमाल की जा रही दवाओं पर कड़ी नजर।

बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बोकारो। उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर SDO चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा के नेतृत्व में एक टीम ने बुधवार को चास के कोठारी मार्केट स्थित न्यू आर. के. मेडिकल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम को दुकान परिसर के आसपास कोडिन युक्त कफ सिरप (Onerex, Wincesex, Blurex आदि) की खाली बोतलें भारी मात्रा में फेंकी हुई मिलीं।

दवाओं की बिक्री में गड़बड़ी का संदेह  

अनुमंडल पदाधिकारी चास ने बताया कि ये सभी कफ सिरप प्रेसक्रिप्शन ड्रग्स की श्रेणी में आते हैं, जिन्हें खरीदने के लिए चिकित्सक की पर्ची अनिवार्य होती है। साथ ही, इन दवाओं की खरीद और बिक्री का विधिवत अभिलेख संधारण करना आवश्यक है, लेकिन मेडिकल दुकान द्वारा इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा था।

Advertisement

इस पर औषधि निरीक्षक (ड्रग इंस्पेक्टर) को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने आशंका जताई कि इन दवाओं का युवा वर्ग और बच्चों द्वारा नशे के लिए दुरुपयोग किया जा सकता है।

70 से अधिक खाली बोतलें जब्त, जांच के आदेश

निरीक्षण के दौरान टीम ने 70 से अधिक खाली बोतलें मौके से एकत्र कीं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि इन दवाओं का गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल हो रहा था। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि इन दवाओं को नशे के लिए उपयोग कर बोतलें वहीं फेंक दी गई थीं।

Advertisement

SDO चास ने औषधि निरीक्षक को संबंधित कंपनी एवं आसपास के अन्य मेडिकल दुकानों की भी जांच कर विस्तृत प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही, निरीक्षण से संबंधित प्रतिवेदन उपायुक्त को सौंपने की बात कही गई है।

Advertisement

प्रशासन की सख्ती, दोषियों पर होगी कार्रवाई  

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशे के लिए दवाओं के दुरुपयोग को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि जांच में मेडिकल दुकान की संलिप्तता पाई जाती है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन द्वारा जिले में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Advertisement

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *