मिक्सर ग्राइंडर रिपेयरिंग विवाद में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या
बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
धनबाद। धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में मिक्सर ग्राइंडर रिपेयरिंग को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना शांति भवन के तिवारी गली के समीप हुई, जहां मृतक आस नारायण भारती पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसी अस्पताल भेज दिया है।

विवाद के बाद घर में घुसकर हमला
मृतक के परिजनों के अनुसार, आस नारायण भारती का भतीजा आर्यन मिक्सी रिपेयरिंग का काम करता है। तिवारी गली निवासी सिद्धनाथ यादव ने अपनी मिक्सी मरम्मत के लिए दी थी, लेकिन आर्यन ने तय समय पर उसे नहीं लौटाया। इसी को लेकर सिद्धनाथ यादव आर्यन के घर पहुंचा और पैसे की मांग करते हुए गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढ़ने पर उसने आर्यन के साथ मारपीट शुरू कर दी।

हमले में मौत, लूट का भी आरोप
झगड़े के दौरान सिद्धनाथ यादव के रिश्तेदार रवि यादव, बच्चा यादव, मनोज यादव और राज यादव भी घर में आ धमके और आर्यन को पीटने लगे। इसी बीच आस नारायण भारती अपने भतीजे को बचाने के लिए आगे आए, जिस पर हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में घायल होने के कारण आस नारायण की मौत हो गई।
परिजनों ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने घर में रखी नगदी और सोने की चेन भी लूट ली।

पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बैंक मोड़ थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि मिक्सी रिपेयरिंग को लेकर हुए विवाद में यह घटना हुई। उन्होंने कहा कि मृतक को हृदय रोग और उच्च रक्तचाप की बीमारी थी, जिससे भी उनकी मौत का कारण स्पष्ट हो सकता है।
पुलिस ने मृतक की पत्नी निर्मला देवी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की सटीक जानकारी मिल सकेगी।