बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बोकारो। चंद्रवंशी समाज का होली मिलन समारोह आज बोकारो चंद्रवंशी विकास परिषद के तत्वावधान में अग्रसेन भवन में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता अतुल कुमार रवानी ने की।

Advertisement

समारोह में समाज के सर्वांगीण विकास पर विस्तृत चर्चा की गई। विशेष रूप से सरकारी प्राधिकरण के माध्यम से समाज के लिए कम्युनिटी हॉल निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने की संभावनाओं पर विचार किया गया। इसके अलावा, सीएनटी एक्ट के नियमों की बाध्यता से राहत दिलाने के लिए आवश्यक पहल पर भी चर्चा हुई।

Advertisement

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उत्पाद अधीक्षक आशुतोष कुमार, डॉ. के.पी. सिन्हा, डॉ. ओ.पी. सिन्हा, आर.पी. सिंह, अधिवक्ता राजश्री, अयोध्या रमन और रंजीत कुमार उपस्थित रहे।

इस अवसर पर परिषद के उपाध्यक्ष बबलू चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष चुन्नु चंद्रवंशी, महासचिव लीला देवी, सह सचिव विनोद कुमार सिंह, संगठन मंत्री मोहन चंद्रवंशी और सुरेश प्रसाद सहित समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

Advertisement

समारोह में होली के पारंपरिक रंगों के साथ-साथ समाज के उत्थान के लिए गंभीर विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। समाज के विकास से जुड़े प्रस्तावों को शीघ्र अमल में लाने का संकल्प लिया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *