बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बोकारो। सेक्टर 12 आई के खालसा मैदान में रविवार को पत्रकारों के बीच निर्मल डे मेमोरियल मीडिया कप क्रिकेट मैच खेला गया। इस मुकाबले में बोकारो प्रेस 11 ने बोकारो ब्यूरो 11 को 35 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि ज्योतिर्मयी डे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने कहा कि खेल आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश देता है तथा मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण है।  

Advertisement

91 रनों की पारी खेलकर चमके मनीष राय 

पहले बल्लेबाजी करते हुए बोकारो प्रेस 11 ने निर्धारित 12 ओवर में 105 रन बनाए। टीम के ओपनर धर्मनाथ कुमार और मनीष राय ने शानदार प्रदर्शन किया। खासतौर पर मनीष राय ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 91 रनों की पारी खेली। जवाब में बोकारो ब्यूरो 11 की टीम 70 रन हीं बना सकी। टीम की ओर से हिमांशु प्रसाद और किंकर कृष्णा ने कुछ आकर्षक शॉट खेले, लेकिन जीत के लिए पर्याप्त नहीं रहे।

Advertisement

सम्मान और पुरस्कार

शानदार बल्लेबाजी के लिए मनीष राय को मैन ऑफ द मैच और उत्कृष्ट गेंदबाजी के लिए मृत्युंजय मिश्रा को बॉलर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। विजेता और उपविजेता टीमों को ज्योतिर्मयी डे ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

Advertisement

इस अवसर पर संजीव ओझा, सुरेंद्र सावंत, कृष्णा चौधरी, गजेंद्र प्रसाद, हिमांशु, मृत्युंजय मिश्रा, राममूर्ति प्रसाद, मनीष सिंह, राजेश राज, राजेश कुमार, सुनील महतो, चूमन कुमार, योगापूर्ति, हेमंत विश्वकर्मा, अभय प्रजापति, सुरेंद्र कुमार, रवि वर्मा, राम नारायण शर्मा, सुरेश कुमार, सुनील राय और महेंद्र प्रसाद सहित कई पत्रकार और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *