बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बोकारो। समाहरणालय परिसर के आसपास फैले कूड़े-कचड़े को लेकर उपायुक्त विजया जाधव ने जायका हैपनिंग रेस्टोरेंट प्रबंधन को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने निर्देश दिया है कि 24 घंटे के अंदर समाहरणालय परिसर सहित अन्य स्थानों पर फेंके गए कचरे को साफ कराया जाए, अन्यथा ₹5000 (पाँच हजार) का आर्थिक जुर्माना लगाया जाएगा और अन्य दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

समाहरणालय परिसर में फेंका जा रहा कचरा  

बता दें कि समाहरणालय बोकारो के बगल में पर्यटन विभाग द्वारा आवंटित भवन में जायका हैपनिंग रेस्टोरेंट का संचालन किया जा रहा है।अक्सर देखा जा रहा है कि रेस्टोरेंट से निकलने वाले कूड़े-कचड़े, पानी व शराब की बोतलें, रैपर, फल-फूल सहित अन्य अवशिष्ट पदार्थों को परिसर के आस-पास फेंका या जलाया जा रहा है।

Advertisement

पर्यावरण प्रदूषण और दुर्घटना की आशंका 

खाने-पीने की वस्तुएं और कूड़ेदान में डाले गए अवशिष्ट पदार्थों के कारण गाय-भैंस जैसे जानवर भटकते रहते हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। वहीं, कचरे से उठने वाली दुर्गंध के कारण समाहरणालय के पदाधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिकों को परेशानी हो रही है।

Advertisement

उपायुक्त ने जताई नाराजगी 

इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने रेस्टोरेंट प्रबंधन को कड़े शब्दों में निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द परिसर की सफाई सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि तय समय सीमा के भीतर सफाई नहीं की जाती है, तो प्रबंधन पर आर्थिक दंड के साथ-साथ अन्य कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

Advertisement

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *