नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में माँ समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बोकारो। बोकारो पुलिस ने नौ महीने बाद एक नाबालिग बच्ची की हत्या का खुलासा किया। ज्ञात हो कि 05 मई 2024 को पेटरवार थाना क्षेत्र में एक 08 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी ग‌ई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतका की माँ समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

घटना का विवरण 

पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पीड़िता अपने पिता और भाई के साथ अपने मामा के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए ग्राम महलीजारा गई थी। शादी समारोह के दौरान रात करीब 9 बजे वह लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन सुबह 6 बजे गाँव के बाहर सिन्दवार झाड़ी के पास बच्ची का शव बरामद हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

परिजनों की शिकायत पर पेटरवार थाना में कांड संख्या 74/24 के तहत धारा 376DH, 302, 201 भा.दं.वि. एवं 06 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई।

Advertisement

तकनीकी साक्ष्यों से हुआ खुलासा

एसआईटी टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्यों को एकत्र कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा। वैज्ञानिक जांच और तकनीकी शाखा की मदद से पुलिस को अपराधियों का सुराग मिला। पूछताछ में पता चला कि इस जघन्य अपराध के पीछे मृतका की माँ रीना देवी और उसका प्रेमी बाबू दास मुर्मू शामिल थे।

Advertisement

 हत्या के पीछे अवैध संबंध बना कारण

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतका की माँ रीना देवी और बाबू दास मुर्मू के बीच फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी, जो बाद में अवैध संबंध में बदल गई। मृतका को अपनी माँ के इस अवैध संबंध के बारे में पता चल गया था और वह इसका विरोध कर रही थी। इसे लेकर रीना देवी और बाबू दास मुर्मू ने साजिश रची और शादी समारोह में आए शिवनारायण बेसरा को शराब पिलाकर और पैसे का लालच देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करवाया। इसके बाद खुद बाबू दास मुर्मू ने भी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और फिर दोनों ने मिलकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को सिन्दवार झाड़ी में फेंक दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी 

  1. रीना देवी (मृतका की माँ) – पति दुर्गा प्रसाद बास्के, निवासी अरजुआ टोला आमटांड, थाना पेटरवार।
  2. बाबू दास मुर्मू – पिता फुलबंद्र माझी, निवासी बालुडीह टोला बारीडीह, थाना जरीडीह।
  3. शिवनारायण बेसरा – पिता स्व. श्रवण माझी, निवासी रंगामाटी टोला नावाडीह, थाना पेटरवार।
Advertisement

पुलिस की कार्रवाई जारी

एसआईटी टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य संभावित साक्ष्यों की तलाश कर रही है ताकि न्यायिक प्रक्रिया को और मजबूत किया जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए ठोस सबूतों के साथ चार्जशीट तैयार की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *