बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बोकारो। जिला आयुष विभाग, बोकारो में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिवंगत सेवानिवृत्त आयुष फार्मासिस्ट रामदेव पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement

गौरतलब है कि रामदेव पासवान का हाल ही में निधन हो गया था। वे बोकारो आयुष अस्पताल के पहले फार्मासिस्ट थे और अस्पताल के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। वे इस अस्पताल के संस्थापक सदस्यों में भी शामिल थे।

शोक सभा के दौरान जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शिवशंकर पांडे ने कहा, “रामदेव पासवान जी के निधन से विभाग को अपूरणीय क्षति हुई है। वे हमेशा अपने अनुभव से सुधारात्मक सुझाव देते रहते थे, जो विभाग के लिए अत्यंत लाभकारी थे।”

Advertisement

इस अवसर पर विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *