बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

राजेश कुमार की रिपोर्ट।

डुमरी। डुमरी के लटकट्टो क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। यह घटना मधुबन थाना क्षेत्र में हुई, जब एक स्कॉर्पियो और बाइक की सीधी टक्कर हो गई।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो चालक ने अचानक सामने आई बाइक को बचाने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण खो बैठा। इससे वाहन पहले बाइक से टकराया और फिर एक पेड़ से जा भिड़ा। इस भीषण टक्कर में स्कॉर्पियो पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दो लोगों की भी घटनास्थल पर ही जान चली गई।

Advertisement

शवों को निकालने में करनी पड़ी मशक्कत

हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि स्कॉर्पियो में फंसे शवों को निकालने के लिए पुलिस को कटर का सहारा लेना पड़ा। वहीं, बाइक में टक्कर लगने के बाद उसमें आग लग गई, जिससे वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

Advertisement

मृतकों की पहचान

पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है। स्कॉर्पियो सवार मृतकों में :– 

  1. सोमेश चंद्र (40 वर्ष), पिता रविशंकर प्रसाद, दरियापुर, मुंगेर  
  2. गोपाल कुमार (21 वर्ष), पिता नरेश कुमार प्रसाद सिंह, दरियापुर, मुंगेर  
  3. गुलाब कुमार, इसरी बाजार निवासी  
  4. फूलचंद महतो, जोगीडीह, निमियाघाट निवासी  

वहीं, बाइक सवार मृतकों की पहचान –  

  1. बबलू कुमार टुडू (26 वर्ष), पिता चेतो टुडू, छछंदो निवासी  
  2. हुसैनी मियां (55 वर्ष), पिता लाटो मियां, धावाटांड निवासी  
Advertisement

यात्रा के दौरान हुआ हादसा  

बताया जाता है कि बाइक सवार दोनों व्यक्ति अपने किसी साथी को पारसनाथ स्टेशन पर ट्रेन पकड़वाने के बाद वापस छछंदो लौट रहे थे। वहीं, स्कॉर्पियो सवार लोग गिरिडीह से इसरी की ओर आ रहे थे।

पुलिस जांच में जुटी 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *