बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

चास (बोकारो)। रोटरी क्लब चास द्वारा सत्र 2024-25 के अंतर्गत पब्लिक प्रिवेंटिव हेल्थ (PPH) अभियान के तहत तीसरा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर अमृत पार्क, फेज-5 में लगाया गया, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की।

Advertisement

रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य नियमित स्वास्थ्य जांच के माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। उन्होंने कहा कि संतुलित आहार और नियमित जांच से कई बीमारियों से बचा जा सकता है।

शिविर में मौजूद वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. श्रवण कुमार ने लोगों को जंक फूड से परहेज करने और अधिक फल-सब्जियों के सेवन की सलाह दी। उन्होंने कहा, “मोटापा आज विश्व की एक गंभीर समस्या बन चुका है। संतुलित आहार अपनाकर और नियमित व्यायाम करके हम इसे नियंत्रित कर सकते हैं।”

इस मौके पर डॉ. सुमन कुमार ने भी स्वास्थ्य की महत्ता पर जोर देते हुए कहा, “एक स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ और विकसित भारत का निर्माण कर सकता है। समय पर बीमारी का पता लगने से उसका उपचार भी संभव हो जाता है।”

रोटरी क्लब के सचिव मुकेश अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 35 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। जिसमें उच्च रक्तचाप, मधुमेह और वजन संबंधी जांचें शामिल थीं। जांच के उपरांत चिकित्सकों ने उचित चिकित्सा सलाह भी दी।

 

शिविर को सफल बनाने में डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. सुमन कुमार, बिनोद चोपड़ा, मुकेश अग्रवाल, ललिता चोपड़ा, डॉ. पुष्पा और डिंपल कौर का सराहनीय योगदान रहा। आयोजकों ने भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।

Advertisement

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *