बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
बोकारो। बोकारो इस्पात संयंत्र के आरजीबीएस विभाग में कार्यरत दो अनुभवी सहकर्मियों का विदाई समारोह आज उनके विभागीय साथियों द्वारा आयोजित किया गया। सुपरवाइजर (ओ) पद से सेवानिवृत्त हो रहे बी. डी. किस्कू और मो. मेहबूब आलम अंसारी को उनके सहकर्मियों ने सम्मानपूर्वक विदाई दी।
समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने दोनों सेवानिवृत्त कर्मियों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि बोकारो इस्पात संयंत्र जैसी महारत्न कंपनी में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं देने के बाद वे सम्मानजनक विदाई ले रहे हैं। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके स्वस्थ और सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यदि उन्हें या उनके परिवार को कभी किसी सहायता की आवश्यकता होगी, तो सहकर्मी सदैव उनके साथ खड़े रहेंगे।
विदाई समारोह में एजीएम डी. पी. सिंह, वरीय प्रबंधक सुशील कुमार, कनीय प्रबंधक देव कुमार, एस. कुमार, आर. के. गोरांई, ए. के. सिन्हा, सुधीर कुमार, वकील दास, निसार अहमद, एम. के. सिंह, अनिल कुमार, अमर गोप, मुन्ना कुमार, एस. के. परेरा समेत दर्जनों विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने अपने भावनात्मक विचार व्यक्त कर सेवानिवृत्त कर्मियों के साथ बिताए खट्टे-मीठे अनुभवों को साझा किया।
समारोह के दौरान दोनों सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मानित किया गया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।