बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
बोकारो। महाराष्ट्र के अहमदनगर में आयोजित राष्ट्रीय एकता सांस्कृतिक युवा शिविर में झारखंड के 12 युवा प्रतिभागियों की टीम ने शिरकत की। यह शिविर 2 से 7 फरवरी तक राष्ट्रीय युवा योजना एवं युवान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश के 28 राज्यों के 300 से अधिक युवा भाग ले रहे हैं।
झारखंड की टीम का नेतृत्व युवा भारत समन्वयक एवं ‘नया सवेरा’ के संस्थापक उमेश कुमार तुरी कर रहे हैं। इस शिविर में ध्वजा वंदन, श्रम संस्कार, भाषाई कक्षाएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की जा रही हैं। प्रतिभागी देश की एकता, अखंडता, शांति और सद्भावना को मजबूत करने का संदेश दे रहे हैं।
शिविर का आयोजन प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक डॉ. एस. एन. सुब्बाराव उर्फ भाई जी के 96वें जन्मोत्सव के अवसर पर किया गया है। राष्ट्रीय युवा योजना के सचिव रणसिंह परमार, ट्रस्टी मधु भाई, युवान के संस्थापक संदीप भाई और नरेंद्र भाई के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
झारखंड से शिविर में भाग लेने वाली टीम में रूपा देवी, यंती कुमारी, संजना कुमारी, तुलसी कुमारी, सानिया कुमारी, कुसुम कुमारी, कविता कुमारी, कस्तुरी कुमारी, लाडली कुमारी, पीहू कुमारी और संजोती कुमारी शामिल हैं। ये युवा झारखंड की संस्कृति को देशभर के प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं और राज्य का मान-सम्मान बढ़ाने के साथ-साथ एकता, भाईचारे और शांति का संदेश दे रहे हैं।
ज्ञात हो कि डॉ. सुब्बाराव के विचारों को आगे बढ़ाने और युवाओं के व्यक्तित्व विकास एवं नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस तरह के रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।