बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बोकारो। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बोकारो प्रवास के दौरान इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को अधिवक्ता हित में लागू की गई मेडिकल इंश्योरेंस और पेंशन योजना के लिए धन्यवाद दिया।

Advertisement

मुख्यमंत्री के आगमन पर बोकारो के अधिवक्ताओं ने एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया। बैठक के दौरान अधिवक्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। अधिवक्ता रणजीत गिरि ने अधिवक्ताओं पर बढ़ते हमलों पर चिंता व्यक्त करते हुए विधानसभा से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित करवाने की मांग की। इसके अलावा, जनहित को ध्यान में रखते हुए चंद्रपुरा, दुगदा और जारीडीह थाना क्षेत्रों को बोकारो कोर्ट के क्षेत्राधिकार में जोड़ने की मांग भी रखी गई।

Advertisement

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा और शीघ्र समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

प्रतिनिधिमंडल में अधिवक्ता अतुल कुमार, बिनोद कुमार सिंह और अमरदेव सिंह सहित अन्य अधिवक्ता शामिल थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *