GGSESTC बोकारो में B. Tech. और MBA के नव-दाखिल छात्रों के बैच के 21 दिवसीय ‘इंडक्शन प्रोग्राम’ का हुआ शुभारंभ

BULLETIN INDIA DESK ::

बोकारो‍, डेस्क।

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस (GGSESTC), इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज, बोकारो में B.TECH और MBA के नव-दाखिल छात्रों के बैच के 21 दिवसीय ‘इंडक्शन प्रोग्राम’ का शुभारंभ हुआ। साथ हीं कालेज ने ‘एंटी-रैगिंग डे’ मनाया। कालेज निदेशक डा. प्रियादर्शी जरूहार ने अपने भाषण में नये छात्रों का हार्दिक स्वागत करते हुए कालेज के मूल्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वे मोटिवेटेड स्टूडेंट फोर्स बनाते हैं तथा छात्रों को बेहतरीन योगदान और प्रदर्शन के लिये प्रेरित करते हैं। उत्कृष्ट उच्च तकनीकी शिक्षा से इतर कालेज विज्ञान प्रदर्शनी, राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय कान्फरेन्सेस, विभिन्न कार्यशालाएं, प्रशिक्षण कार्यक्रम, खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम, एन. एस. एस. और ग्रीन आर्मी, इन्टर्नशिप, प्लेसमेंट, फिल्म निर्माण, तथा प्रतियोगिताओं के मार्फत अपने छात्रों का संपूर्ण विकास करने के प्रति कटिबद्ध है। कालेज मूल्यवान शिक्षा और रोजगार के अलावा उपयोगी और जिम्मेदार नागरिकों का निर्माण करता है। उन्होंने यह भी बताया कि कालेज कैंपस पूर्णत: रैगिंग-मुक्त है तथा इसे सुनिश्चित करने के लिये बहु-स्तरीय व्यवस्था विधिवत कायम है।

MBA विभागाध्यक्ष प्रो. विकास जैन ने नये छात्रों को संबोधित करते हुए उनका जोशीला स्वागत किया। BBA की छात्रा साहिबा अकरम ने मंच से ‘एंटी रैगिंग डे’ के अवसर पर, सभा में उपस्थित सभी छात्रों को एंटी रैगिंग शपथ ग्रहण कराया तथा मंच का संचालन किया।

इस कार्यक्रम में कालेज कैंपस पर निर्मित एक वीडियो फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया. प्रो. कृतिका चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस ‘संकल्प’ कार्यक्रम के समन्वयक डाॅ मनोजित डे रहे। डाॅ ए. पी. बर्णवाल, डाॅ राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, प्रो. विकास जैन, प्रो. मु. हुसैन, अनिल सिंह व अन्य ने योगदान दिया। संस्थान अध्यक्ष तरसेम सिंह व सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने नये छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »