रामगढ़ : रामगढ़ जिला अंतर्गत रामगढ़ नगर परिषद के तहत एक गांव है फूलसराय, जहां बसते हैं आदिवासी बेदिया समुदाय सहित मुस्लिम परिवार और हिन्दू समाज के कई परिवार। इस गांव की आबादी लगभग 10 हजार के आसपास है जिसमें पहले नंबर पर आते हैं बेदिया और मुस्लिम समुदाय के लोग जिनकी जनसंख्या बराबर है।

इसी गांव में रहते हैं किस्टो राम बेदिया। किस्टो राम बेदिया रामगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र, रांची रोड, मरार में अवस्थित बिहार फाउंड्री में कार्यरत हैं और सामाजिक कार्यों में काफी रूचि रखते हैं। वे भाकपा का मजदूर संगठन एटक से जुड़े हैं। जरूरतमंद लोगों की मदद करना उनकी फितरत में शामिल है। समाजवादी चेतना से लैश किस्टो राम बेदिया जाति धर्म व संप्रदाय से काफी ऊपर हैं जो आज के दौर में एक मिसाल से कम नहीं है।

यही वजह है कि किस्टो अपने दम पर हर साल नये वर्ष के अवसर पर जनवरी में सम्मान समारोह का आयोजन करते हैं और क्षेत्र के लोगों को बिना किसी भेदभाव के आमंत्रित कर उन्हें सम्मान देने का काम करते हैं।

 

हर साल की तरह इस साल जनवरी 2025 में भी किस्टो राम बेदिया ने क्षेत्र के सभी छोटे, बड़े, बुजूर्ग को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया।

14 जनवरी 2025 को आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में उन्होंने नववर्ष, मकर संक्रान्ति और सोहराय जैसे त्योहार को एक सम्मलित रूप देकर अतिथियों का स्वागत कर सम्मानित किया। अवसर पर सभी धर्म, समाज व समुदाय को लोग शामिल हुए। समारोह में शामिल सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया तथा दही-चुड़ा सहित अन्य खाद्य पदार्थ से स्वागत किया गया।

अवसर पर मुख्य रूप से रामगढ़ नगर परिषद के उपाध्यक्ष मनोज महतो, रामगढ़ जिला बेदिया विकास परिषद के कोषाध्यक्ष मनोज बेदिया, IFCO सेल रिफैक्ट्रीर्स सोसाइटी के अध्यक्ष सुनील कुमार बेदिया, इंटक सेल रिफैक्ट्री के नंदकिशोर बेदिया, बुंमरी पंचायत के मुखिया करण बेदिया, झामुमो के केंद्रीय सदस्य महेश ठाकुर, भाकपा से जुड़े एटक के जिला सचिव विजय नंदन मिश्र, समाजसेवी गोपाल बेदिया, सीताराम, रामदेव, चंदू, शिवचंद सीटन, इसराफिल अंसारी, ज़ाहिद अंसारी, शिवनरायण साहू, प्रदीप ठाकुर, ब्रजेश सिंह, प्रदीप प्रजापति, रूस्तम अंसारी, आजाद अंसारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *