• हथियार के बल पर अपराधी फरार
Bulletin India.
रामगढ़। रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई है। ट्रेकर स्टैंड के समीप बाजार स्थित विजय ज्वेलर्स शॉप में हथियारबंद अपराधियों ने भीषण डकैती को अंजाम देते हुए करीब 20 लाख रुपये से अधिक की सोने-चांदी की ज्वेलरी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम करीब सात बजे दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में अपराधी दुकान के पास पहुंचे। सभी अपराधी चेहरे ढंके हुए थे। दुकान में घुसते ही उन्होंने दुकानदार को बंदूक का भय दिखाकर काउंटर में रखी कीमती ज्वेलरी अपने साथ समेट ली। घटना इतनी तेजी से हुई कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही अपराधी फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही भुरकुंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दुकान के भीतर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। साथ ही, पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है।
डकैती की इस घटना के बाद बाजार क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। स्थानीय दुकानदारों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पुलिस से गश्त बढ़ाने और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। दुकानदारों का कहना है कि शाम के समय बाजार में भीड़ रहती है, इसके बावजूद इस तरह की वारदात होना चिंता का विषय है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और डकैती में शामिल अपराधियों के फरार होने के रास्तों का भी पता लगाया जा रहा है।
घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
