Bulletin India.

बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (BSL) ने उत्पादन क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करते हुए पहली बार चेकर प्लेट रोलिंग को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। यह उपलब्धि बीएसएल की तकनीकी क्षमता, उत्पाद विविधीकरण और बाजार विस्तार की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हुई है।

बीएसएल की तकनीकी टीम ने माइक्रो प्लानिंग, मशीन सेट-अप और निरंतर निगरानी के साथ पूरी प्रक्रिया को आंतरिक संसाधनों के माध्यम से पूरा किया। प्रायोगिक तौर पर 1,250 मिमी से 1,500 मिमी चौड़ाई और 5 से 6 मिमी मोटाई की कुल 12 कॉयल्स का सफल उत्पादन किया गया।

 

उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में चेकर प्लेट की वार्षिक मांग लगभग 3.60 लाख टन है। बीएसएल में इसके वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने से नियमित एचआर कॉयल उत्पादन के अतिरिक्त प्रतिमाह करीब 30,000 टन उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है। साथ ही, एचआर कॉयल की तुलना में प्रति टन लगभग 1,500 रुपये अधिक नेट सेल्स रियलाइजेशन (एनएसआर) मिलने से बीएसएल की आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

वाणिज्यिक उत्पादन को गति देने के लिए एडामाइट रोल्स की खरीद, एल-1 एवं एल-2 ऑटोमेशन सिस्टम के उन्नयन तथा आवश्यक आईएसओ प्रमाणन सहित तकनीकी आधुनिकीकरण कार्य तेजी से चल रहा है, जिसके जनवरी 2026 तक पूरा होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले चेकर प्लेट का उत्पादन सेल के राउरकेला स्टील प्लांट में होता था। अब बीएसएल सेल के अंतर्गत इस उत्पाद की तकनीकी एवं वाणिज्यिक क्षमता प्रदर्शित करने वाला एकमात्र प्लांट बन गया है।

इस उपलब्धि के लिए अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन, अधिशासी निदेशक (ऑपरेशन) अनूप कुमार दत्त और मुख्य महाप्रबंधक (हॉट स्ट्रिप मिल) पी. के. वर्मा के नेतृत्व की सराहना करते हुए शीर्ष प्रबंधन ने पूरी टीम को बधाई दी और टीम भावना, नवाचार तथा समर्पण को सराहा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *