डीवीसी को प्रतिदिन 5.71 करोड़ रुपये का नुकसान
Bulletin India.
बोकारो थर्मल से राजेश कुमार की खबर।
बोकारो। दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC) के बोकारो थर्मल पावर प्लांट में मंगलवार की रात्रि लगभग 1.30 बजे से विद्युत उत्पादन पूरी तरह बंद हो गया। 500 मेगावाट क्षमता वाले इस पावर प्लांट के बंद होने से डीवीसी को प्रतिदिन लगभग 5 करोड़ 71 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हो रहा है।
डीवीसी के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान सुशील कुमार अरजरीया ने जानकारी दी कि प्लांट के ऐश पौंड में छाई (फ्लाई ऐश) ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप रहने के कारण ऐश पौंड पूरी तरह भर चुका है। यदि उत्पादन जारी रखा जाता तो पौंड टूटने का खतरा था। सुरक्षा की दृष्टि से मजबूरीवश प्लांट को बंद करना पड़ा।
उन्होंने बताया कि प्लांट बंद रहने से न केवल डीवीसी को राजस्व हानि हो रही है, बल्कि झारखंड, पंजाब, दिल्ली सहित अन्य राज्यों के उपभोक्ताओं को आपूर्ति के लिए डीवीसी को अन्य स्रोतों से बिजली खरीदनी पड़ेगी, जिससे अतिरिक्त नुकसान उठाना पड़ेगा।
अरजरीया ने सभी संबंधित पक्षों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि “प्लांट चलेगा तभी सभी को रोजगार, वेतन एवं अन्य सुविधाएं मिल सकेंगी।”

उल्लेखनीय है कि बेरमो कोयलांचल हाइवा एसोसिएशन द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर 15 जुलाई से ऐश पौंड से छाई ट्रांसपोर्टिंग कार्य बंद कर आंदोलन शुरू किया गया था। एक नवंबर को बेरमो एसडीएम मुकेश कुमार मछुआ की अध्यक्षता में वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की गई थी, लेकिन इसके बाद भी ठेका मजदूरों ने बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर कार्य दोबारा ठप कर दिया।
लगातार लगभग चार महीनों से ऐश ट्रांसपोर्टिंग बंद रहने के कारण अंततः प्लांट को बंद करना पड़ा है। बोकारो थर्मल से उत्पादित बिजली झारखंड के कई जिलों, सीसीएल, रेलवे सहित अन्य राज्यों को भी आपूर्ति की जाती थी। प्लांट बंद होने से अब इन क्षेत्रों में बिजली संकट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
