जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा ने किया शुभारंभ
Bulletin India.
बोकारो। बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के पुस्तकालय भवन में आज “प्रोफेशनल एथिक्स” विषय पर नये नामांकित अधिवक्ताओं के लिए एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा द्वारा किया गया।
उद्घाटन अवसर पर माननीय न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं को अपने अनुभवों और विचारों से अवगत कराते हुए कहा कि अधिवक्ता समाज में न्याय की स्थापना के प्रमुख स्तंभ हैं। उन्होंने नवोदित अधिवक्ताओं से पेशे में निष्ठा, सत्यनिष्ठा और नैतिकता को सर्वोपरि रखने का आह्वान किया।
कार्यशाला में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं महासचिव ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए नये अधिवक्ताओं का मार्गदर्शन किया और उन्हें न्यायिक आचरण एवं पेशेवर जिम्मेदारियों से परिचित कराया।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) अधिवक्ता अतुल कुमार ने किया। कार्यशाला में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही।
