• तेल लूटकांड का बोकारो में खुलासा : 40 लाख का इमामी तेल बरामद
Bulletin India, Correspondent.
बोकारो। बोकारो जिले के पिंड्राजोड़ा थाना पुलिस को तेलीडीह फोरलेन से एक बड़ी कामयाबी मिली। यहां से लगभग 40 लाख रुपये मूल्य का 2268 पेटी इमामी हेल्दी एंड टेस्टी रिफाइंड तेल बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि यह वही माल है जिसे बीते मंगलवार को पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र से लूटा गया था।
सूचना मिलने पर कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तेलीडीह मोड़ स्थित एक मकान में छापेमारी कर पूरा माल बरामद कर लिया। इस दौरान पूछताछ में सामने आया कि दुंदी बाजार के आलू-प्याज व्यापारी रमेश गुप्ता के इशारे पर तेल को राजेश कुमार के घर में छुपाया गया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में एक संगठित गिरोह की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और कई अहम राज सामने आने की संभावना है।
पुलिस ने बताया कि पटना के गौरीचक से एक ट्रक लूटा गया था। जिसमें 2268 पेटी रिफाइंड तेल था, जिसका अनुमानित कीमत 40 लाख के करीब होगा। उक्त ट्रक को माल के साथ जब्त कर लिया गया है।