• बोकारो में ATM फ्रॉड कर 4 लाख की निकासी करने वाले तीन आरोपी जेल भेजे गए।

• Bank of India के ATM मशीन को हीं बनाते हैं निशाना 

Bulletin India, Correspondent.

बोकारो। इन दिनों बोकारो में ATM फ्राॅड कर बैंक खाते से रुपये निकासी करने वाले गैंग सक्रिय हैं। इसलिए यदि आप ATM से रुपये निकालने जा रहे हैं तो सतर्क रहें। इस तरह के फ्रॉड करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में माराफारी थाना को सफलता मिली है।

माराफारी थाना क्षेत्र में ATM कार्ड फंसने की समस्या को बहाना बनाकर एक व्यक्ति से करीब चार लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया था। पुलिस ने इस प्रकरण में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।

घटना 22 जून 2025 की है। बालीडीह मखदुमपुर निवासी मो. मुर्तजा अंसारी सिवनडीह स्थित Bank of India के ATM से अपने HDFC बैंक खाते से पैसे निकालने पहुंचे थे। पहली Transaction के बाद उनका ATM कार्ड मशीन में फंस गया। इस बीच उन्होंने एटीएम पर लिखे सहायता नंबर 9204545763 पर कॉल किया। फोन उठाने वाले ने उन्हें दोबारा पिन डालने को कहा। जब कार्ड नहीं निकला तो सलाह दी गई कि बांसगोड़ा स्थित SBI एटीएम पर इंजीनियर से मिलें।

 

इसी दौरान उनके खाते से ₹3,87,999 की निकासी हो गई। बाद में मुर्तजा की पत्नी निखत प्रवीण ने 25 जून को माराफारी थाना में कांड संख्या 54/25 दर्ज कराया।

 

पुलिस जांच में सामने आया कि उक्त मोबाइल नंबर कोडरमा निवासी लक्ष्मण कुमार का था। उसने लालच में आकर अपना मोबाइल, बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड अपने परिचित सूरज शर्मा को दे दिया था। सूरज ने इसे बिहार के नवादा निवासी शशि शेखर को सौंपा। शशि शेखर ने पूरा कांड अंजाम दिया।

पुलिस ने आरोपियों से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। मामले की जांच सहायक अवर निरीक्षक अरविंद प्रसाद यादव ने की।

बोकारो पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देश पर कार्रवाई की गई और तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया।

Advertisement

ऐसा हीं एक और मामला सेक्टर 4 थाना क्षेत्र में घटी…

सेक्टर 4 थाना क्षेत्र अंतर्गत Bank of India के ATM मशीन से सेक्टर 2-B निवासी रविंद्र कुमार सिंह 24 अगस्त को दिन के करीब 11 बजे रुपए निकालने ग‌ए थे।

रुपए निकासी के बाद उनका ATM कार्ड मशीन में ही फंस गया। कुछ देर पश्चात एक युवक आया और एक मोबाइल नंबर देते हुए बोला कि यह नंबर पर बात किजिए। पीड़ित रविन्द्र सिंह ने उक्त नंबर पर बात किए तो उन्हें सेक्टर 4 स्थित जय जवान पैट्रोल पंप के पास बुलाया।

रविन्द्र सिंह पैट्रोल पंप के पास पहुंचे लेकिन वह शख्स वहां नहीं मिला। काफी देर इंतज़ार करने के बाद रविन्द्र सिंह अपने घर चले गए। कुछ समय पश्चात उनके मोबाइल पर मैसेज आया तब उन्हें पता चला कि उनके बैंक खाते से एक लाख 18 हजार रुपए की निकासी हो गई है। इस संबंध में उन्होंने सेक्टर 4 थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *