Bulletin India, Correspondent.

बोकारो। जिले की पुलिस ने गुरुवार को एक अंतरजिला आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई चन्द्रपुरा थाना क्षेत्र के न्यू पिपराडीह मिलन चौक पर वाहन जांच के दौरान की गई।

 

पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं। इसी आधार पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान WB09 0454 नंबर की संदिग्ध मारुति सुजुकी TOUR S कार को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस को देखते ही वाहन सवार दो युवक भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया गया।

तलाशी में आरोपी मुकेश यादव के पास से लोडेड रिवॉल्वर व जिंदा गोली तथा शंकर दास से धारदार भुजाली और मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे चन्द्रपुरा रेलवे स्टेशन के पास यात्रियों को लूटने की फिराक में थे।

जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह के अन्य साथी उमेश दास, दिलीप महतो, छोटु विश्वकर्मा और राजेश करमाली के साथ मिलकर उन्होंने 22 जुलाई को मदनपुर गांव से एक ट्रैक्टर चोरी किया था। चोरी का यह ट्रैक्टर हजारीबाग के औरिया गांव के कबाड़ी प्रमोद साव को बेचा गया था। पुलिस ने छापेमारी कर ट्रैक्टर जब्त कर लिया और सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

 

पुलिस जांच में सामने आया कि राजेश करमाली और मुकेश यादव के खिलाफ रंगदारी, डकैती, अपहरण, NDPS व UAPA एक्ट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। वहीं शंकर दास और दिलीप महतो भी पूर्व में चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं।

Advertisement

इस पूरे अभियान का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक नवल किशोर सिंह ने चंद्रपुरा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह और दुग्दा थाना प्रभारी के सहयोग से किया।

 

पुलिस का कहना है कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से इलाके में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगेगी और आम लोगों को राहत मिलेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *