Bulletin India, Correspondent.
बोकारो। गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट कॉलेज, बोकारो में सोमवार को भारत रत्न विभूषित, शतायु अभियंता मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय अभियंता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के वातानुकूलित सेमिनार हॉल में निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। निदेशक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि अभियंता विश्वेश्वरैया भारत में अभियांत्रिकी के पिता माने जाते हैं तथा राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका अद्वितीय रही है। उन्होंने छात्रों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने और देशहित में तकनीकी ज्ञान का सदुपयोग करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर कॉलेज के अभियंता प्रोफेसरों की सभा भी आयोजित हुई। इसमें अभियंता विश्वेश्वरैया के जीवन, कृतित्व और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर चर्चा हुई। साथ ही उपस्थित शिक्षकों एवं छात्रों ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

संस्थान के अध्यक्ष तरसेम सिंह एवं सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने भी अभियंता दिवस की बधाई दी और कहा कि युवा अभियंताओं को देश की प्रगति के लिए निरंतर नवाचार और परिश्रम करना चाहिए।