Bulletin India, Correspondent.
बोकारो। 29वां कोल्हान फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ बिरसा बासा मैदान में हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो आगामी दिनों में रोमांचक मुकाबलों के लिए आमने-सामने होंगी।
उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में सेक्टर-9 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कच्छप तथा 12 थाना के सब इंस्पेक्टर कान्ति बिलास अविनाश उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेलों के माध्यम से भाईचारे और अनुशासन का संदेश देने पर जोर दिया।
आयोजन समिति की ओर से डीसिंग सुरीन, रावल लियांगी, दीपक सवैया, मनोज मेलगांडी, रेंगो बिरुवा, झरीलाल पात्रो समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।
आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाना और फुटबॉल के प्रति नई पीढ़ी में रुचि जागृत करना है। स्थानीय खेल प्रेमियों में टूर्नामेंट को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। आगामी दिनों में दर्शकों को कई कड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे।