Bulletin India.
रांची। झारखंड कल्चरल आर्टिस्ट एसोसिएशन (JCAA) का एक विशेष प्रतिनिधिमंडल आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार द्वारा संगीत नाटक अकादमी, ललित कला अकादमी और साहित्य अकादमी के गठन सहित कलाकारों के लिए सीटीएमएस पोर्टल उपलब्ध कराने जैसे कदमों के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए आभार पत्र समर्पित किया।
एसोसिएशन ने बताया कि सीटीएमएस प्रणाली से राज्य के कलाकारों का सूचीबद्धिकरण किया जाएगा, जिससे उन्हें बीमा योजना, पहचान पत्र, पेंशन और छात्रवृत्ति जैसे सरकारी लाभ प्राप्त होंगे। साथ ही, संगीत नाटक अकादमी के गठन से कला-संस्कृति के संवर्धन और संरक्षण के लिए ठोस दिशा तय होगी। अखरा निर्माण, कला भवन निर्माण, कला प्रदर्शन, प्रशिक्षण कार्यक्रम और फिल्म प्रदर्शन की राह भी इससे प्रशस्त होगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार कला और संस्कृति को नई पहचान देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि फिल्म सिटी और फिल्म से जुड़े अन्य कार्य जल्द ही पूरे किए जाएंगे।
प्रतिनिधिमंडल में संगठन के संरक्षक पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख, मुख्य सलाहकार नंदलाल नायक, अध्यक्ष राजकुमार नागवंशी, सचिव राकेश रमण, डॉ. सुशील कुमार अंकन, श्रीकांत इंदवार, बंदी उरांव, अमित तिर्की और राहुल महली सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।