Bulletin India, Correspondent.

बोकारो। भारत रत्न मेजर ध्यानचंद की जयंती पर आज गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट कॉलेज, बोकारो में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया जिसका थीम “एक घंटा खेल के मैदान में” रखा गया।

कैंपस में बीसीए, बीबीए तथा डिप्लोमा प्रथम वर्ष के छात्रों और बी. टेक. द्वितीय वर्ष के छात्रों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। वहीं बैडमिंटन प्रतियोगिता में संध्या कुमारी ने पहला, स्वाति कुमारी ने दूसरा और पल्लवी पासवान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शतरंज प्रतियोगिता में अर्श प्रथम और अमन द्वितीय स्थान पर रहे। कैरम प्रतियोगिता में राज नंदिनी प्रथम तथा शेख अफिया द्वितीय स्थान पर रहीं। टेबल टेनिस मुकाबले में शुभम ने पहला और राज कुमार ने दूसरा स्थान हासिल किया।

कॉलेज निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने खिलाड़ियों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए मेजर ध्यानचंद के जीवन और उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया तथा विजेताओं एवं प्रतिभागियों को बधाई दी।

 

संस्थान के माननीय अध्यक्ष तरसेम सिंह और सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *