Bulletin India, Correspondent.
चास (बोकारो)। “सर, गरीब आदमी हूं, किसी तरह रोजगार करने दो…” – यही दलील देकर कई लोग सड़क किनारे दुकानदारी करते नजर आते हैं। लेकिन इसी रोजगार के चक्कर में प्रकृति को नुकसान पहुँचाने की घटनाएँ भी सामने आ रही हैं।
ऐसा ही मामला चास ITI मोड़ के समीप प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार, चास आईटीआई मोड़ स्थित CRPF कैंप के विपरीत दिशा में सड़क किनारे एक युवक ने झोपड़ीनुमा दुकान बना रखी है और वह मुंगफली बेचकर अपना जीवनयापन करता है। दुकान के ठीक सामने वन विभाग द्वारा लगाया गया एक जीवित पेड़ था, जिसकी डालियां उसकी दुकानदारी में बाधा उत्पन्न कर रही थीं। इसी बाधा को हटाने के लिए युवक ने पेड़ की एक हरी डाली काट दी।
घटना के वक्त एक सामाजिक राहगीर की नजर इस पर पड़ी। उसने तुरंत मोबाइल कैमरे से पूरी गतिविधि की तस्वीरें खींचीं और इसे वन विभाग अधिकारियों तथा स्थानीय समाचार चैनल बुलेटिन इंडिया के साथ साझा कर दिया।
इस संबंध में वन विभाग को औपचारिक शिकायत भी की गई है। विभागीय अधिकारियों ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि सूचना की जाँच की जा रही है और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रोजगार की मजबूरी समझी जा सकती है, लेकिन इसके लिए पेड़ों को नुकसान पहुँचाना उचित नहीं है। उन्होंने वन विभाग से सख्त कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।