• लोक उद्यम चयन बोर्ड ने बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी पद के लिए प्रिय रंजन के नाम की अनुशंसा की
बुलेटिन इंडिया।
सत्या पॉल।
नई दिल्ली/बोकारो। लोक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) ने बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के निदेशक प्रभारी पद के लिए प्रिय रंजन के नाम की अनुशंसा की है। बोर्ड द्वारा कुल 12 प्रतिभागियों का साक्षात्कार लिया गया, जिसमें श्री रंजन को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार माना गया।
फिलहाल प्रिय रंजन स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) मुख्यालय, नई दिल्ली में अधिशासी निदेशक (परिचालन) के पद पर कार्यरत हैं। वे इस्पात उद्योग में तीन दशक से अधिक का अनुभव रखते हैं और तकनीकी व प्रशासनिक नेतृत्व में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है।
श्री रंजन ने वर्ष 1994 में सेल की इकाई इस्को इस्पात संयंत्र से अपने करियर की शुरुआत की थी। बीआईटी सिंदरी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने स्टील मेल्टिंग शॉप, प्लानिंग एंड प्रोडक्शन कंट्रोल (PPC) जैसे अहम विभागों में कार्य करते हुए अपनी दक्षता साबित की।
वर्ष 2016 में उन्हें उप महाप्रबंधक के पद पर प्रोन्नति मिली और अधिशासी निदेशक (संकार्य) के तकनीकी सहायक के रूप में उन्होंने अपनी सेवाएं दीं। इसके अगले वर्ष 2017 में उनका स्थानांतरण सेल मुख्यालय दिल्ली में हुआ, जहाँ उन्होंने चेयरमैन सचिवालय सहित कई महत्त्वपूर्ण भूमिकाओं में योगदान दिया। वर्ष 2024 में उन्हें अधिशासी निदेशक (परिचालन) के पद पर पदोन्नति मिली।
अपने 31 वर्षों के लंबे कार्यकाल में श्री प्रिय रंजन ने इस्पात उद्योग के उत्पादन, परिचालन और प्रशासनिक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं। उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए चयन बोर्ड ने उन्हें बोकारो इस्पात संयंत्र जैसे देश के सबसे बड़े इस्पात कारखाने की कमान सौंपने की सिफारिश की है।
अब सार्वजनिक उपक्रम विभाग की औपचारिक स्वीकृति के बाद उनके नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगे।