बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बोकारो। गुरुगोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस (एन.ए.ए.सी. द्वारा बी++ ग्रेड प्रत्ययित), इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट कॉलेज में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस गर्व और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राएं, प्राध्यापकगण और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के अध्यक्ष तरसेम सिंह द्वारा ध्वजारोहण से हुई। इस दौरान सचिव सुरेंद्र पाल सिंह, सदस्य जसपाल सिंह एवं हरपाल सिंह तथा कॉलेज निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार मौजूद रहे। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान गाया गया तथा एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया।

 

 

अपने स्वागत भाषण में निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने कॉलेज की प्रगति, नए कोर्स, दाखिले, बेहतर प्लेसमेंट और सुविधाओं की जानकारी दी। सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए छात्रों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। अध्यक्ष तरसेम सिंह ने निदेशक एवं फैकल्टी सदस्यों के योगदान की सराहना की और राष्ट्रीय एवं प्रांतीय स्तर पर कॉलेज की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया।

कार्यक्रम में बीबीए प्रथम वर्ष की छात्रा स्वस्तिका ने अपनी लिखी देशभक्ति रचना का पाठ किया। अन्य छात्रों ने भी देशभक्ति पर केंद्रित प्रभावी भाषण प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का समन्वयन प्रो. रश्मि ठाकुर ने किया, जबकि मंच संचालन प्रो. प्रतिभा कुमारी और प्रो. शहनाज ने संभाला। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अरुण प्रसाद बर्णवाल ने दिया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपरांत अतिथियों ने डीटीई एवं जेयूटी के तत्वावधान में कॉलेज परिसर में ‘स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर’ (प्रज्ञा केंद्र) का उद्घाटन किया। इस केंद्र के माध्यम से आम नागरिकों एवं छात्रों को ई-कल्याण छात्रवृत्ति, आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म-मृत्यु पंजीकरण एवं अन्य सरकारी दस्तावेजों के लिए आवेदन एवं प्राप्ति की सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर लर्निंग कोऑर्डिनेटर उत्तम कुमार एवं सुश्री रूबी कुमारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर जलपान की व्यवस्था की गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *