• गवई बराज परियोजना फिर चढ़ी बारिश की भेंट, खेत बने तालाब

• किसानों को मुआवजा दे सरकार : अर्जुन रजवार 

बुलेटिन इंडिया।

तीरथ सिंह चौधरी की रिपोर्ट।

बोकारो। चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चास प्रखंड के बाबूडीह पंचायत स्थित माचानटांड के समीप गवई बराज परियोजना की नहर एक बार फिर बारिश में बह गई, जिससे खेतों में पानी भर गया और वे तालाब में तब्दील हो गए। वर्षों से सिंचाई के उद्देश्य से बनी यह महत्वाकांक्षी योजना आज भी जनता के लिए केवल सपना बनी हुई है।

स्थानीय हालात – खेतों में भरा पानी, किसान चिंतित

बीते दिनों हुई लगातार बारिश के बाद नहर की दीवारें टूट गईं और पानी बेतरतीब तरीके से खेतों में फैल गया। इससे किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं और सैकड़ों एकड़ जमीन जलमग्न हो गई। इस कटाव से प्रभावित किसान लियाकत अंसारी, परवेज अंसारी, सहरूद्दीन, मनीरूद्दीन, सैरून बीबी ने कहा कि नहर टूटने से एवं खेत डूबने से लाखो की क्षति हुई है। इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में मायूसी के साथ आक्रोश भी है। कहा नहर के निर्माण से लेकर जीर्णोद्धार तक में आजतक किसानों को लाभ नही मिला।

इस अवसर पर JLKM के केन्द्रीय महासचिव सह चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे अर्जुन रजवार ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि हर बार केवल योजनाएं बनती हैं, मगर लाभ कुछ नहीं मिलता। अब हालात यह हो गई है कि परियोजना से लाभ तो दूर, नुकसान उठाना पड़ रहा है।

 

नहर टूटने से किसानों को भारी क्षति हुई है। नहर के जीर्णोद्धार में भारी अनियमितता हुई है। विभागीय पदाधिकारी से लेकर ठेकेदार तक में विकास राशि की बंदरबांट हुई है। जीर्णोद्धार के नाम पर केवल खानापूर्ति हुई है। इस धांधली का खामियाजा आज गरीब किसानों को चुकाना पड़ रहा है। विकास की जगह विनाश हो रहा है। श्री रजवार ने जिला प्रशासन से मांग किया कि किसानों को क्षतिपूर्ति मिले एवं इस कार्य में हुई भारी अनियमितता की उच्चस्तरीय जांच हो।

स्थानीय ग्रामीण सह किसान लियाकत अली अंसारी, मनीरूद्दीन, परवेज आलम, शमीम अंसारी, राजू गोप, धनंजय रजवार, सोहन महतो, हीरालाल महतो, बबलू मोदी, सिराज अंसारी, अकलू महतो ने कहा कि इस योजना में सिर्फ ठेकेदारी और भ्रष्टाचार हुआ, जबकि जनहित को दरकिनार कर दिया गया। बार-बार धन की निकासी हुई, परंतु गुणवत्ता कार्य शून्य रहा। गवई बराज परियोजना आज भी अपने उद्देश्य में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।

 

ग्रामीणों ने बोकारो जिला प्रशासन से मांग की है कि इस गंभीर विषय को संज्ञान में लें और शीघ्र ही स्थिति का जायजा लेकर दोषियों पर कार्रवाई करें। साथ हीं इस परियोजना को सही रूप से पूर्ण कर किसानों को लाभ पहुंचाया जाए।

इस घटना के बाद विभाग ने मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। JCB मशीन द्वारा टूटी हुई नहर को मरम्मत करने में जुटी हुई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *