• अलकुशा मोड़ पर बिल्डरों को बनाया गया निशाना, फरार लुटेरों की तलाश में विशेष टीम गठित
बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
बोकारो। चास (मु) थाना क्षेत्र अंतर्गत अलकुशा मोड़ पर गुरुवार को दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर दो बिल्डरों का अपहरण कर 50 लाख रुपये लूट लिए गए। इस सनसनीखेज घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, वहीं बोकारो पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार रांची के दो बिल्डर, अभय सिंह और जय सिंह, गुरुवार को चार पहिया वाहन से 50 लाख रुपये नकद लेकर सिंदरी जा रहे थे। जैसे ही वे चास के अलकुशा मोड़ पहुंचे, एक अन्य वाहन ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर जबरन रोक दिया। हथियारबंद अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर उन्हें गाड़ी से उतारने की कोशिश की।
इस दौरान मोड़ पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध स्वरूप अपराधियों पर पथराव भी किया, लेकिन लुटेरों ने पथराव की परवाह किए बिना दोनों बिल्डरों को जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया। थोड़ी दूरी पर ले जाकर अपराधियों ने दोनों को गाड़ी से बाहर फेंक दिया और नगद रुपये लेकर वाहन समेत फरार हो गए।
⇒ पुलिस की टीम गठित
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक विशेष टीम के गठन की घोषणा की। चास के SDPO प्रवीण सिंह के नेतृत्व में गठित टीम को अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का जिम्मा सौंपा गया है।
⇒ पुलिस पर उठे सवाल
घटना के बाद आम लोगों ने पुलिस की गश्ती व्यवस्था और निगरानी पर सवाल उठाए हैं। चश्मदीदों का कहना है कि जिस वक्त अपराधी लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे, उसी समय पुलिस शहर में पैदल मार्च कर रही थी। बावजूद इसके अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए, जो पुलिस की सतर्कता और खुफिया तंत्र पर सवाल खड़े करता है।
स्थानीय लोगों और व्यापारियों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि जब दिनदहाड़े मुख्य सड़क पर इस तरह की घटनाएं हो सकती हैं, तो आम नागरिक सुरक्षित कैसे महसूस करेंगे?
⇒ जवाबदेही तय होनी चाहिए
घटना के बाद अब यह चर्चा का विषय बन गया है कि ऐसी घटनाओं की जिम्मेदारी कौन लेगा। क्या पुलिस सिर्फ रूट मार्च और प्रेस विज्ञप्तियों तक सीमित रह जाएगी, या अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई होगी?
फिलहाल बोकारो पुलिस की टीम जांच में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लूटी गई राशि बरामद की जाएगी।