बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
बोकारो। बोकारो जिला अधिवक्ता संघ (बार एसोसिएशन) के लिए आगामी सत्र 2025-2027 के पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया औपचारिक रूप से 17 जुलाई 2025 (गुरुवार) से आरंभ हो जाएगी। चुनाव समिति द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नामांकन फॉर्म की बिक्री 17 जुलाई से 23 जुलाई 2025 (बुधवार) तक की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार सुबह 11:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक बार एसोसिएशन कार्यालय से नामांकन फॉर्म ₹650/- में तथा मतदाता सूची ₹250/- में प्राप्त कर सकते हैं।
नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 20 जुलाई (रविवार) से शुरू होकर 24 जुलाई (गुरुवार) तक चलेगी। उम्मीदवार प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।
नामांकन पत्रों की जांच 25 जुलाई (शुक्रवार) को सुबह 11:00 बजे की जाएगी। इसके पश्चात उम्मीदवारों को 26 जुलाई (शनिवार) को सुबह 11:00 बजे तक अपने नामांकन वापस लेने का अवसर मिलेगा। अंतिम रूप से स्वीकृत प्रत्याशियों की सूची 27 जुलाई (रविवार) को सुबह 11:00 बजे प्रकाशित की जाएगी।
मतदान 2 अगस्त को दो चरणों में
मतदान प्रक्रिया 2 अगस्त 2025 (शनिवार) को संपन्न होगी। मतदान दो सत्रों में कराया जाएगा—प्रथम सत्र सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और द्वितीय सत्र दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा। मतों की गिनती 3 अगस्त (रविवार) को सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होगी, जो अंतिम परिणाम घोषित होने तक जारी रहेगी।
4 अगस्त को होगी विजेताओं की घोषणा
निर्वाचित पदाधिकारियों की आधिकारिक सूची 4 अगस्त 2025 (सोमवार) को प्रकाशित की जाएगी।
बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर अधिवक्ता समुदाय में उत्साह देखा जा रहा है। चुनाव समिति ने निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध प्रक्रिया सुनिश्चित करने की बात कही है।