• कामिनी जैन बनीं महिला समिति की अध्यक्ष, समाज में हर्ष का माहौल

बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बोकारो। दिगंबर जैन समाज के पदाधिकारियों का चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। चुनाव में सर्वसम्मति से आलोक कुमार जैन को समाज का नया अध्यक्ष चुना गया। वहीं सचिव पद की जिम्मेदारी पीयूष जैन को और कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अनिमेष जैन को सौंपी गई। सभी चयन सर्वसम्मति से हुए, जिससे समाज में एकजुटता और सहयोग की भावना स्पष्ट रूप से झलकी।

अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद आलोक कुमार जैन ने कहा कि वे समाज के हित में सदैव तत्पर रहेंगे और सभी सदस्यों के साथ मिलकर समाज के विकास हेतु कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि समाज के हर वर्ग की समस्याओं के समाधान के लिए वे हमेशा उपलब्ध रहेंगे।

 

इस अवसर पर दिगंबर जैन महिला समिति के नये पदाधिकारियों का भी मनोनयन किया गया। महिला समिति की अध्यक्ष पद के लिए कामिनी जैन को तथा सह-अध्यक्ष पद के लिए सुनीता जैन को सर्वसम्मति से चुना गया।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देने वालों में संजय जैन, कमल जैन, डॉ. महेंद्र जैन, सुनील जैन, दीपक जैन, मनीष जैन, विकास जैन, आकाश जैन, विमल जैन, अजय जैन, कमला जैन, रश्मि बैसाखिया, निताशा जैन, कविता जैन, सीमा जैन एवं विनीता जैन शामिल रहे। सभी ने नए नेतृत्व को शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में समाज और अधिक प्रगति करेगा।

 

समाज में नए पदाधिकारियों के चयन को लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिला।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *