• CCL कर्मी की बेटी रूबी ने पास की चार्टर्ड एकाउंटेंट की परीक्षा, गोमिया क्षेत्र का नाम किया रोशन
• गोमिया की बिटिया बनी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत, क्षेत्र में खुशी की लहर
बुलेटिन इंडिया, संवाददाता बोकारो।
गोमिया (बोकारो)। गोमिया निवासी सीसीएलकर्मी प्रदीप राम रवानी की पुत्री रूबी कुमारी ने चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) की प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षा उत्तीर्ण कर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे गोमिया क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रूबी ने यह सफलता सीए इंस्टीट्यूट ऑफ कोलकाता से पढ़ाई के बाद हासिल की है।
रूबी की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल, स्वांग से हुई, जहाँ उन्होंने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने कोलकाता में रहकर सीए की अत्यंत चुनौतीपूर्ण और प्रतिस्पर्धी पढ़ाई की, और अपने अथक परिश्रम से यह गौरवपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की।
अपनी सफलता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रूबी ने कहा कि “यह सफर आसान नहीं था, लेकिन मेरे माता-पिता और गुरुजनों का निरंतर सहयोग व आशीर्वाद मेरे साथ रहा। उनकी प्रेरणा से ही यह मुकाम हासिल हो सका।” उन्होंने अपने माता रीना देवी और पिता प्रदीप राम रवानी को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए उनका आभार जताया।
रूबी की इस सफलता से पूरे गोमिया क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय सामाजिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने रूबी को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। क्षेत्रवासियों का मानना है कि रूबी कुमारी आज की युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणास्रोत बन चुकी हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार महतो ने कहा कि “रूबी ने यह सिद्ध कर दिया कि छोटे शहरों की बेटियाँ भी बड़े सपने देख सकती हैं और उन्हें साकार कर सकती हैं। यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण है।”

इस सफलता के बाद रूबी कुमारी भविष्य में वित्तीय परामर्श और कॉरपोरेट अकाउंटिंग जैसे क्षेत्रों में अपनी सेवा देने की इच्छुक हैं। उनकी लगन, मेहनत और आत्मविश्वास ने यह साबित कर दिया है कि समर्पण और परिवार के सहयोग से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है।