• साइंस में 15 एवं कॉमर्स में 10 सीटें रिक्त, नामांकन प्रक्रिया रहेगी पूरी तरह ऑफलाइन।
बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
बोकारो। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, तेनुघाट में कक्षा 11वीं में नामांकन हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। विद्यालय प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कॉमर्स संकाय में 10 तथा साइंस संकाय में 15 सीटें रिक्त हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 11 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।
शनिवार को विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष सह बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा ने जिले के सभी योग्य एवं इच्छुक विद्यार्थियों से समय पर आवेदन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह अवसर जिले के छात्रों के लिए सुनहरा है, जिसका लाभ लेकर वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
विद्यालय के प्राचार्य विपीन कुमार ने बताया कि आवेदन वही छात्र कर सकते हैं जिन्होंने सत्र 2024-25 में 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो तथा बोकारो जिले के निवासी हों। उन्होंने बताया कि नामांकन की पूरी प्रक्रिया ऑफलाइन होगी।
छात्र आवेदन पत्र विद्यालय परिसर से अथवा विद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। भरे हुए आवेदन पत्र किसी भी कार्यदिवस में विद्यालय कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं।
प्राचार्य ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण, आवासीय सुविधा, खेल-कूद, कंप्यूटर शिक्षा* एवं *प्रतियोगी परीक्षाओं की समुचित तैयारी के लिए देशभर में जाना जाता है। बोकारो जिले के छात्रों को इस संस्थान से जुड़कर अपने सपनों को साकार करने का अवसर प्राप्त होगा।
⇒ संपर्क सूत्र :-
- प्राचार्य, पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, तेनुघाट — ☎️ 9162577550
- नामांकन प्रभारी —☎️ 9934076492