⇒ पुलिस की तत्परता से चोरी की कई घटनाएं हुईं उद्भेदित, लाखों के सामान सहित एक साइकिल भी बरामद
बुलेटिन इंडिया, बोकारो संवाददाता।
बोकारो। शहरी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से बोकारो पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से चोरी का सामान एवं एक साइकिल बरामद की गई है। साथ ही कई पुराने चोरी के मामलों का भी उद्भेदन हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देश पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में नगर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में एक जुलाई को गुप्त सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति सेक्टर-4/डी क्षेत्र में घरों की रेकी कर रहा है और चोरी की फिराक में है।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया और तत्परता से छापामारी दल को रवाना किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ के दौरान उसकी पहचान सोनू उर्फ आलम अंसारी उर्फ बादशाह खान (उम्र 53 वर्ष), पिता स्वर्गीय अब्दुल लतीफ अंसारी, निवासी चेकपोस्ट चास, मंदिर के पीछे, थाना चास, जिला बोकारो के रूप में हुई।
⇒ बरामद सामान
पुलिस ने उसके पास से निम्नलिखित चोरी की सामग्री बरामद की :-
- सोना जैसा मंगलसूत्र – 01 नग
- सोना जैसी चेन – 01 नग
- सोना जैसी बलिया (कंगन) – 01 जोड़ा
- चोरी की गई रेंजर साइकिल (जिसके फ्रेम पर Longlife Conqueror लिखा है)
- अतिरिक्त रूप से 10 लावारिस साइकिलें भी बरामद की गईं
⇒ अपराधी का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अपराधी सोनू उर्फ आलम अंसारी के खिलाफ बोकारो के विभिन्न थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इसमें बीएस सिटी और सेक्टर-4 थाने के तहत दर्ज कुल 6 आपराधिक कांड शामिल हैं, जिनमें भारतीय दंड संहिता (IPC) एवं भारत नई दंड संहिता (BNS) की गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने सेक्टर-4 थाना के चार कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है:
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी
इस सफल कार्रवाई में निम्न पुलिस अधिकारियों और जवानों की अहम भूमिका रही :-
- आलोक रंजन, पुलिस उपाधीक्षक, नगर, बोकारो
- संजय कुमार, पु.नि., थाना प्रभारी, सेक्टर-4
- सुदामा कुमार दास, पु.नि., थाना प्रभारी, बीएस सिटी
- पु.अ.नि. मुन्ना रमानी (अनुसंधानकर्ता)
- पु.अ.नि. अवेन्द्र कुमार साव (अनुसंधानकर्ता)
- पु.अ.नि. विवेक प्रशांत
- स.अ.नि. सीदन हांसदा (अनुसंधानकर्ता)
- आरक्षी इलयास अंसारी, मुकेश कुमार राय, बब्लू गोप, अनिल कुमार सिंह।
पुलिस अधीक्षक बोकारो ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए पूरी टीम को बधाई दी है और कहा है कि अपराधियों के विरुद्ध इसी प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनी रहे।