• डिंपल कौर होंगी नई अध्यक्ष, जनसेवा में नए आयाम गढ़ने का लिया संकल्प

बुलेटिन इंडिया, बोकारो संवाददाता।

बोकारो। रोटरी क्लब चास की नई कार्यकारिणी 1 जुलाई से आधिकारिक रूप से कार्यभार ग्रहण कर रही है। अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी डिंपल कौर को सौंपी गई है। उनके साथ श्वेता रस्तोगी को सचिव तथा आनंद अग्रवाल को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। यह टीम सेवा, समर्पण और सामाजिक बदलाव की दिशा में काम करने को लेकर प्रतिबद्ध है।

निदेशक मंडल में इस वर्ष जिन सदस्यों को शामिल किया गया है, उनमें संजय बैद, बिनोद चोपड़ा, मुकेश अग्रवाल, पूजा बैद, डॉ परिंदा सिंह, डॉ श्रवण, डॉ सुमन, मंजीत सिंह, विपिन अग्रवाल, कुमार अमरदीप, बिनय सिंह, हरबंस सिंह और केंडी टबोडा के नाम प्रमुख हैं।

 

इस अवसर पर एक और महत्वपूर्ण घोषणा हुई। रो. नरेंद्र सिंह को रोटरी इंटरनेशनल जिला 3250 की जिलापाल रो. नम्रता द्वारा सहायक मंडलाध्यक्ष (Assistant Governor) के रूप में नियुक्त किया गया है। यह क्लब के लिए गौरव की बात मानी जा रही है।

 

नवनिर्वाचित अध्यक्ष डिंपल कौर ने कहा कि उनकी टीम सकारात्मक सोच के साथ समाज के जरूरतमंद वर्गों के जीवन में बदलाव लाने के उद्देश्य से कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि “हम स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर केंद्रित रहकर जनकल्याण के लिए समर्पित प्रयास करेंगे।”

 

पूर्व अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा एवं पूर्व सचिव मुकेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से नई टीम को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आशा जताई कि डिंपल कौर के नेतृत्व में रोटरी क्लब चास सेवा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

Advertisement

नवगठित टीम के कार्यकाल को लेकर क्लब सदस्यों में उत्साह का माहौल है। क्लब की आगामी योजनाओं और जनसेवी अभियानों को लेकर जल्द ही एक कार्य योजना की घोषणा की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *