⇒ पटना से आया था रजरप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना करने, दो दिन से था लापता
बुलेटिन इंडिया, रामगढ़ संवाददाता।
रजरप्पा (रामगढ़)। रजरप्पा स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा मंदिर में दो दिन पूर्व पूजा-अर्चना के लिए आए पटना निवासी युवक का शव सोमवार को तेनुघाट डैम से बरामद किया गया। युवक की पहचान शशि कुमार के रूप में हुई है, जो अपने दोस्तों के साथ मंदिर दर्शन के लिए आया था और भैरवी नदी की तेज धार में बह गया था।
मिली जानकारी के अनुसार, शशि कुमार अपने दोस्तों के साथ पूजा से पहले नदी किनारे घूमने गया था। इस दौरान वह भैरवी नदी के गहरे और तेज बहाव वाले हिस्से में नहाने के उद्देश्य से उतर गया। अचानक वह नदी की तेज धार में बहने लगा। दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। घटना के बाद से ही NDRF की टीम स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर युवक की तलाश में जुटी हुई थी।
लगातार सर्च ऑपरेशन के बाद आखिरकार सोमवार को शशि कुमार का शव तेनुघाट डैम क्षेत्र से बरामद किया गया। शव की बरामदगी के बाद पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई।

इधर, घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। श्रद्धालु युवक की असमय मौत से क्षेत्र में भी शोक की लहर है। प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि भैरवी नदी की तेज धार और गहरे जलक्षेत्रों में जाने से बचें, खासकर बारिश के मौसम में।
रजरप्पा थाना प्रभारी ने बताया कि “घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। नदी में स्नान करते समय सुरक्षा निर्देशों का पालन करना चाहिए।”