• चास अंचल कार्यालय की टीम ने उपायुक्त के निर्देश पर की कार्रवाई
बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
बोकारो। उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर चास अंचल अंतर्गत तेतुलिया मौजा स्थित खाता संख्या 160 के विभिन्न प्लॉटों पर मंगलवार को सूचना बोर्ड अधिष्ठापित किए गए। यह कार्रवाई संबंधित भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा अनधिकृत गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई।
चास अंचल कार्यालय की टीम द्वारा लगाए गए इन बोर्डों पर स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि संबंधित भूमि हाल सर्वे खतियान के अनुसार गैर आबाद खाते की है, जिसकी खरीद-बिक्री तथा निर्माण कार्य पर पूर्णतः प्रतिबंध है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई का उद्देश्य भूमि विवादों को रोकना एवं सरकारी संपत्ति की रक्षा करना है। चास अंचल अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि वे भूमि से संबंधित किसी भी लेन-देन से पूर्व अंचल कार्यालय से आवश्यक जानकारी अवश्य प्राप्त करें।