• सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के रूप में जुड़ें युवा: बोकारो में पंजीकरण शुरू, उपायुक्त ने की अपील।

बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बोकारो। जिले में आपदा प्रबंधन तंत्र को और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए बोकारो जिला प्रशासन ने युवाओं से सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के रूप में पंजीकरण कराने की अपील की है। इस संबंध में उपायुक्त विजया जाधव ने 18 से 45 वर्ष की आयु के युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान से जुड़ने का आग्रह किया है।

 

युवाओं को ‘माई भारत पोर्टल’ ([https://mybharat.gov.in/](https://mybharat.gov.in/)) पर जाकर अपना निबंधन कराना होगा। इसके अतिरिक्त इच्छुक युवा अनुमंडल कार्यालय चास/बेरमो अथवा बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 3 (डी) स्थित क्वार्टर संख्या 37 में सिविल डिफेंस कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं।

 

प्रशिक्षण और जिम्मेदारियां

पंजीकरण के बाद वॉलंटियर्स को तीन दिवसीय पूर्णकालिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें उन्हें आपदा प्रबंधन से जुड़े आवश्यक पहलुओं से अवगत कराया जाएगा। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने वाले वॉलंटियर्स को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

 

वॉलंटियर्स को आपातकालीन परिस्थितियों में प्रशासन की सहायता के लिए तैयार किया जाएगा, जिनमें भीड़ नियंत्रण, पुलिस सहायता, स्वास्थ्य सेवाओं का सहयोग और राहत कार्यों में भागीदारी शामिल है। इसके लिए वॉलंटियर्स का शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक बताया गया है।

 

सम्पर्क सूत्र :-

सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स बनने के इच्छुक युवा डिविजनल वार्डन डॉ. एस.पी. वर्मा (मो. 9334032132), सहायक एम.एम. झा (मो. 8877661202) और जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार (मो. 7979066400) से संपर्क कर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।

 

इस पहल का उद्देश्य

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य एक प्रशिक्षित, सतर्क और जिम्मेदार वॉलंटियर्स बल तैयार करना है, जो प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं और सार्वजनिक संकट की घड़ी में प्रशासन का मजबूत सहयोगी बन सके।

 

बोकारो जिला प्रशासन ने युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाकर समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *