• बोकारो में प्रेम-प्रसंग और पारिवारिक रंजिश के कारण युवक की निर्मम हत्या, 72 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा

बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बोकारो। साली के एक तरफा प्यार में अंधा हुआ बड़े भाई ने छोटे भाई की सुपारी देकर हत्या करवा दिया। हत्याकांड का खुलासा करते हुए चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया। बताते चलें कि बीते 5 म‌ई को जिले के पिण्ड्राजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-23 फोरलेन के किनारे स्थित उड़ान शोरूम के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान शिव शक्ति कॉलोनी, सेक्टर-9 ए-रोड निवासी धनंजय गुप्ता (पिता- रामनाथ साव) के रूप में की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष जांच दल का गठन किया गया और मात्र 72 घंटों के भीतर हत्या के रहस्य से पर्दा उठा दिया गया।

Advertisement

हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग और पारिवारिक रंजिश

पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया कि मृतक धनंजय गुप्ता अपने बड़े भाई अजय गुप्ता की साली काजल कुमारी से प्रेम करता था और उससे एक वर्ष पूर्व विवाह कर बोकारो में रह रहा था। उधर, अजय गुप्ता भी काजल से एकतरफा प्रेम करता था और इस विवाह से नाराज था। दोनों भाइयों के बीच इसको लेकर मारपीट भी हो चुकी थी। इसी रंजिश में अजय गुप्ता ने अपने साथी करण राय (जो मूलतः बिहार का रहने वाला है) और दो अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर धनंजय की हत्या की साजिश रची।

 

अजय गुप्ता ने करण राय को ₹1,40,000 की सुपारी देकर हत्या को अंजाम देने की योजना बनाई। 4 मई को करण राय ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर धनंजय को भाड़े के बहाने बुलाया और उड़ान शोरूम के पास ले जाकर धारदार चाकू से उसकी निर्मम हत्या कर दी।

 

गिरफ्तारी और बरामदगी 

पुलिस ने तकनीकी शाखा, डॉग स्क्वाड और एफएसएल की मदद से मानवीय सूचना के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार करते हुए हत्या में शामिल अन्य व्यक्तियों के नामों का खुलासा किया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:

1. रोहित यादव (उम्र 19 वर्ष), पिता- विजय यादव, मूल निवासी- छोटकी विषुणपुर, थाना नैनीजोर, जिला आरा (बिहार), वर्तमान पता- शिवपुरी कॉलोनी, चास।

2. अभिषेक कुमार महतो (उम्र 19 वर्ष), पिता- अधीर चंद्र महतो, मूल निवासी- जीवनडीह, थाना पिण्ड्राजोरा, जिला बोकारो, वर्तमान पता- भगवती कॉलोनी, चास।

घटना में प्रयुक्त सामानों की बरामदगी:

  • हत्या में प्रयुक्त मैरून रंग की स्कूटी (नं. JH09AZ-5209)
  • खून से सना धारदार चाकू
  • दो एंड्रॉयड मोबाइल
  • आरोपियों के खून से सने कपड़े

छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी:

  • प्रवीण कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चास।
  • रूपेन्द्र कुमार राणा, पुलिस निरीक्षक, चास।
  • अभिषेक कुमार रंजन, थाना प्रभारी, पिण्ड्राजोरा एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान।
Advertisement

बोकारो पुलिस ने मामले का त्वरित उद्भेदन कर दो आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *