चास थाना क्षेत्र के कुम्हरी मौजा में की गई कार्रवाई, दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
बोकारो। जिले में अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में एक संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में खान निरीक्षक सीताराम टुडू एवं चास (मुफस्सिल) थाना प्रभारी की भी सक्रिय भागीदारी रही।
छापेमारी चास (मुफस्सिल) थाना क्षेत्र के कुम्हरी मौजा में की गई, जहां टीम को अवैध रूप से संग्रहित कोयले का बड़ा भंडार मिला। जांच के दौरान लगभग 17 टन अवैध कोयला बरामद किया गया, जिसे मौके पर ही जब्त कर लिया गया।
स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, यह अवैध कोयला संग्रहण विक्रम दत्ता (पिता रोहित दत्ता) एवं गोपाल दत्ता (पिता गदाधर दत्ता), दोनों निवासी ग्राम कुम्हरी, पोस्ट पुपुनकी, थाना चास (मुफस्सिल), के द्वारा किया गया था।

कार्रवाई के पश्चात जिला खनन विभाग की टीम ने जब्त कोयले को कब्जे में लेते हुए दोनों आरोपियों के विरुद्ध चास (मुफस्सिल) थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि अवैध खनन एवं भंडारण पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।