बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बोकारो। एडीएम बिल्डिंग में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की माइंस यूनिट और श्रमिक संगठनों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सेल/झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस के अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी और इस्पात मजदूर मोर्चा (सीटू), यूनाइटेड मिनरल वर्कर्स यूनियन (सीटू) गुआ तथा आरएमडी मिनरल्स वर्कर्स यूनियन (सीटू) किरीबुरू–मेघाहातुबुरू के प्रतिनिधि शामिल हुए।

 

बैठक में किरीबुरू, मेघाहातूबुरू और गुआ माइंस की संभावनाओं और बोकारो स्टील प्लांट में आयरन ओर की बढ़ती मांग को सुचारू रूप से पूरा करने की रणनीति पर चर्चा हुई। साथ ही माइंस में कार्यरत मजदूरों की समस्याओं को भी गंभीरता से उठाया गया। बताया गया कि बोकारो स्टील प्लांट के विस्तारीकरण के पश्चात आयरन ओर की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

सीटू के संयुक्त महामंत्री बी.डी. प्रसाद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यूनियन प्रबंधन की चिंताओं के साथ खड़ी है। उन्होंने मांग की कि माइंस में कार्यरत पुरानी मशीनों जैसे शॉवेल, डंपर और डोजर को बदलने की आवश्यकता है, ताकि उत्पादन क्षमता बढ़ाई जा सके। साथ ही स्किल्ड मैनपावर की भर्ती और लम्बित वेतन समझौते को शीघ्र पूरा किए जाने की मांग रखी गई। 39 महीनों का एरियर मजदूरों को शीघ्र भुगतान करने की बात कही गई, जिससे उनका मनोबल ऊँचा रह सके।

 

माइंस टाउनशिप में व्याप्त समस्याओं जैसे पानी और बिजली की आपूर्ति, अस्पतालों में दवाओं की कमी और ठेका मजदूरों की ज्वलंत समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया गया। प्रबंधन की ओर से इन समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया।

Advertisement

बैठक में अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीजीएच, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) माइंस, मुख्य महाप्रबंधक (माइंस) – किरीबुरू, मेघाहातूबुरू और गुआ तथा प्रमुख यूनियन प्रतिनिधि आर.एन. सिंह, रमेश गोप, अशोक बालमुचू, श्याम पासवान, अर्जुन सिंह पूर्ति, निरंजन कुमार, मिथिलेश कुमार, मंजीत सिंह, इन्द्रजीत कुमार और मनीष मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *