बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बोकारो। भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) बोकारो महानगर अध्यक्ष अजय कुमार ने अपनी शादी की सालगिरह को एक प्रेरणादायक रूप देते हुए शुक्रवार को सदर अस्पताल, बोकारो में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने अपनी पत्नी शिल्पी कुमारी के साथ मिलकर रक्तदान किया और समाजसेवा की मिसाल पेश की।

अजय कुमार ने कहा कि “भीम आर्मी सदैव शोषित, पीड़ित और असहाय लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रही है। हम चाहते थे कि हमारी सालगिरह सिर्फ व्यक्तिगत खुशी तक सीमित न रहे, बल्कि समाज के लिए कुछ सकारात्मक करने का माध्यम बने। रक्तदान एक ऐसा महान कार्य है जिससे किसी ज़रूरतमंद की जान बचाई जा सकती है।”

 

शिविर में कई अन्य समाजसेवियों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने भी रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से सुखदेव रजक, आनंद कुमार, सुधांशु कुमार, भरत कुमार दास, शम्भु दास, उदय शंकर, प्रवीण कुमार, शिल्पी कुमारी, प्रमिला कुमारी, विजय कुमार, श्रीराम, हीरा बारीक, सुनील कुमार और दिनेश चन्द्र शामिल रहे।

Advertisement

इस अवसर पर अखिल भारतीय संत गाडगे संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन आनंदकर, झारखंड प्रदेश महासचिव सुखदेव रजक, भीम आर्मी बोकारो महानगर से सुनील कुमार, डॉ. शैलेन्द्र, बीरेन्द्र कुमार, शर्मा जी, राजेश कुमार और हामिद खान विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराना था, बल्कि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना भी था। अजय कुमार ने सभी लोगों से अपील की कि जन्मदिन, सालगिरह जैसे खास मौकों पर पार्टी करने के बजाय रक्तदान जैसे सेवा कार्यों को प्राथमिकता दें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *