• सरायकेला-खरसावां में करप्शन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
सरायकेला-खरसावां। भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने ग्रामीण विकास विभाग, प्रमंडल कार्यालय के बड़ा बाबू को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कर्मचारी का नाम खेत्र मोहन महतो है।

एसीबी डीएसपी इंद्रदेव राम ने बताया कि खेत्र मोहन महतो ने विभाग में अनुकंपा के आधार पर नियुक्त कर्मी राहुल कुमार से रिश्वत की मांग की थी। राहुल कुमार के पिता के ग्रुप बीमा (ग्रुप इंश्योरेंस) का पैसा निकालने के एवज में बड़ा बाबू ने 10 हजार रुपये घूस की मांग की थी।
राहुल कुमार रिश्वत देने के खिलाफ थे और उन्होंने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की। शिकायत की जांच में आरोपों को सही पाया गया, जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाकर कार्रवाई की योजना बनाई। तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को जैसे ही बड़ा बाबू ने राहुल कुमार से 10 हजार रुपये की रिश्वत ली, एसीबी की टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।

गिरफ्तारी के बाद खेत्र मोहन महतो को एसीबी कार्यालय लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। आगे की कानूनी प्रक्रिया के तहत आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है।
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। आम जनता से अपील की गई है कि यदि किसी भी सरकारी कार्यालय में रिश्वत की मांग की जाती है, तो उसकी सूचना तुरंत एसीबी को दें।