बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
रांची। राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर आज भाकपा माले के राज्यव्यापी आह्वान पर कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कैंडल मार्च निकाला गया। इस आयोजन में भाकपा माले और आइसा के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान भाकपा माले नेताओं ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। नेताओं ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में यह देश में हुआ दूसरा बड़ा आतंकी हमला है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
भाकपा माले ने आरोप लगाया कि नोटबंदी और अनुच्छेद 370 हटाने के बाद आतंकवाद के खात्मे के जो दावे भाजपा सरकार ने किए थे, वे खोखले साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमलों पर सरकार केवल नफरत की राजनीति कर रही है, जबकि गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस हमले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और देश की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक को स्वीकार करना चाहिए।
पार्टी ने मांग की कि इस आतंकी घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मोहन दत्त, नंदिता भट्टाचार्य, नदीम खान, तनवीर अहमद, सुदामा खालखो, भीम साहू, नसीम खान, आरएन सिंह, आइसा के पूर्व राज्य अध्यक्ष सोहेल अंसारी, अभय साहू, असफर खान, मो. नवाब, सम्स तबरेज, निखिल कुमार, विजय कुमार, सत्यप्रकाश सहित कई अन्य साथी उपस्थित रहे।