† ईसाई समुदाय ने मसीह के कलवरी क्रूस पर दिए गए सात वचनों पर किया मनन 

बुलेटिन इंडिया।

कथारा से हेमंत हांसदा की रिपोर्ट।

ईसाई धर्म के पवित्र पर्व “गुड फ्राइडे” के अवसर पर शुक्रवार को बेरमो कोयलांचल के कथारा स्थित यूनियन चर्च तथा जारंगडीह स्थित ढोरी माता तीर्थालय में विशेष आराधना का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों मसीही श्रद्धालु उपस्थित रहे और प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को स्मरण करते हुए बाइबल में वर्णित कलवरी क्रूस पर दिए गए सात वचनों पर मनन-चिंतन किया।

 

प्रार्थना सभा में कथारा, कुरपनीया, सुभाष नगर, करगली, गोमिया, जारंगडीह, फुसरो सहित आसपास के क्षेत्रों से मसीही श्रद्धालु बड़ी संख्या में जुटे। आराधना का नेतृत्व कर रहे पादरी नितेश गुड़िया ने गुड फ्राइडे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन ईसा मसीह के मानव जाति के उद्धार के लिए दिए गए बलिदान की स्मृति में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि यहूदी शासकों द्वारा यीशु मसीह को शारीरिक और मानसिक यातनाएं देने के बाद शुक्रवार के दिन सूली पर चढ़ाया गया था, जिसे ही गुड फ्राइडे के रूप में जाना जाता है।

 

पादरी नितेश गुड़िया ने कहा कि यह दिन ईस्टर संडे से दो दिन पूर्व, पवित्र सप्ताह के अंतर्गत आता है और इसे मसीही समुदाय बड़ी श्रद्धा और भक्ति से मनाता है। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने सामूहिक प्रार्थना में भाग लिया तथा गीत-संगीत व बाइबिल पाठ के माध्यम से प्रभु यीशु के प्रति आस्था व्यक्त की।

 

आराधना सभा में सतीश दयाल, हेमंत हांसदा, एमेन प्रिंसी हांसदा, रंजना हेम्ब्रोम, अमित डे, जे. सांगा, सागेन कंडुलना, रोबिन सामुएल, धीरज जॉन, जोलेन हांसदा, विक्की हेम्ब्रोम, रोलेन हेम्ब्रोम, पुष्पा एक्का, ज्योति सामुएल, सुरभि सारा व संतोष टुडू सहित कई अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।

 

समापन के दौरान श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से समाज में प्रेम, करुणा व एकता के संदेश को फैलाने का संकल्प लिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *