• CPM ने की हत्यारों को सजा और स्थाई नौकरी की मांग
बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट के गेट पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे विस्थापित अप्रेंटिसों पर सीआईएसएफ द्वारा किए गए लाठीचार्ज में मारे गए प्रेम प्रसाद के परिवार से आज सीपीआई (एम) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व पोलिट ब्यूरो सदस्य बृंदा करात, राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, बोकारो जिला सचिव भागीरथ शर्मा, राज्य कमिटी सदस्य राजकुमार गोराई, इस्पात मजदूर मोर्चा के बी. डी. प्रसाद सहित अन्य सदस्य शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने नावाडीह प्रखंड के धावाटांड गांव पहुंचकर मृतक प्रेम प्रसाद के माता-पिता और परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की। इस दौरान बृंदा करात ने परिजनों को आश्वासन दिया कि वे दोषियों की गिरफ्तारी और उन्हें सजा दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगी।
सीपीएम ने घटना को “जघन्य” बताते हुए सीआईएसएफ पर आरोप लगाया कि उसने शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे युवाओं पर बर्बर लाठीचार्ज किया, जिससे प्रेम प्रसाद की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पार्टी ने आरोप लगाया कि मामले को दबाने के लिए सीआईएसएफ के डीआईजी लीपा-पोती कर रहे हैं और दोषियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

सीपीआई (एम) की ओर से निम्नलिखित मांगें की गई हैं:
– प्रेम प्रसाद की हत्या के लिए जिम्मेदार सुरक्षाकर्मियों को चिन्हित कर उन पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए।
– मृतक के परिवार के एक सदस्य को बोकारो स्टील प्लांट में स्थाई नौकरी दी जाए।
– आंदोलन में शामिल सभी अप्रेंटिसों की स्थाई नियुक्ति की गारंटी सुनिश्चित की जाए।
बोकारो जिला कमिटी के सचिव भागीरथ शर्मा ने कहा कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती और पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता, तब तक पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा।